White तूने आज फिर ख्यालों में सताया हैं मैंने तेरे वास्ते मोहब्बत से अपने ख्वाबो को सज़ाया हैं तुम सोचते हो मैं प्यार नहीं करता तुमसे यहाँ मैंने तेरे हर आशिक को अपने हुनर से जलाया हैं हर प्यार में इंतज़ार होता हैं चाँद में अपने महबूब का दीदार होता हैं तुम आओगे लौट कर वापस मेरे पास यह मैंने नादान दिल को बड़ी मन्नतों से समझाया हैं हम नासमझ थे आज के ज़माने में लगे थे बस शोहरत कमाने में तुम ले कर अपनी बाहों में इस पत्थर को इश्क़ करना सिखाया हैं प्यार की राहें होती नहीं आसान प्यार बनाता समाज में हमारी पहचान तेरी यादों में , तेरी फरियादों में आज फ़िर चाँद रात में तेरी तस्वीर को गले से लगाया हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji ♥️♥️ इश्क़ का ज़माना ♥️♥️ ♥️♥️ इश्क़ का दीवाना ♥️♥️ #sad_quotes #Sethiji #25Sept #Trending