White ग़ज़ल ********* मिलाओ नयन भूल जाने से पहले। ज़रा सोच लो दिल लगाने से पहले।। भले जिंदगी भर कमा लेना लेकिन। अभी जान है हर खजाने से पहले।। पुराने तराने बहुत सुन चुके हैं। नई धुन बनाना सुनाने से पहले।। तुम्हारे सभी राज हमको पता है। जरा सोच लेना छुपाने से पहले।। बुझे न दिये इन हवाओं से देखो। जरा हाथ रखना जलाने से पहले।। हमारे लिखे गीत भी गा के देखो । जरा ये ग़ज़ल गुनगुनाने से पहले।। ©Uma Vaishnav #love_shayari #gazallover