ऐ खुदा मासूमों की जान बचा ले तू कर दे उन पापियों का सर्वनाश या फिर उन्हें उठा ले। भूल चुके हैं लोग रिश्ते नाते भुला चुके इंसानियत। मामा मामा नहीं रहे पड़ोसी के चाचा बन गए हैं जानवर अपना लिए हैं हैवानियत। रिश्तो की आड़ में ए लोग हवस की प्यास बुझा रहे हैं कभी खिलौने तो कभी केक देकर बच्चियों को फुसला रहे हैं ©RAHUL PASWAN #Rahulpaswankolkata