#eidulAzha तमाम आलम-ए-इस्लाम को
शमीम अख्तर की जानिब से 👇
❣️ ( ईद-उल-अज़हा )❣️
की पुरखुलूस मुबारक बाद अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त अपने महबूब ﷺ के सदके तुफैल तमाम मोमिनीन कि हज और कुर्बानीयों को कुबूल फरमाए,और हमें तक़वा और परहेज़गारी के साथ ईद मनाने की तौफ़ीक़ अता फरमाए,और उम्मते मुस्लिमा को जालिमो के ज़ुल्म से महफूज़ फरमाए जालिमो का खात्मा फरमाए हमारे मुल्क ए हिंदुस्तान में अल्लाह तआला अमन चैन शांति कायम फरमाए
आमीन....✍️
#Eiduladha#shamawritesBebaak