Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनी आंखों से हम सवाल करते रहे वो अपनी जुबां को सि

अपनी आंखों से हम सवाल करते रहे
वो अपनी जुबां को सिले बैठे रहे

ना वो उठकर गये ना हम उठकर गये
बस दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे

कितना मज़ा आ रहा था इस खामोशी में
दोनों के जज्बात दिलों में लड़ते रहे

ये भी इक हसीं जंग होती है मुहब्बत में
दोनों एक-दूसरे के लिए हारते रहे !!

©Anjali Nigam
  #मुहब्बत_की_बातें ......