Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे शिव जब सब ही तेरा हैं फिर जन जंग तेरा मेरा क्य

हे शिव जब सब ही तेरा हैं 
फिर जन जंग तेरा मेरा क्यो 
हर शासे हर धड़कन तेरी 
ब्ररहमाण्ड का हैं कन कन तू 
हर इक मे है तेरी शक्ती 
फिर मैं कर्ता मन भजता क्यू 
हे शिव जब सब ही तेरा है

 सुख भी तेरा दुख भी तेरा 
रात और प्रभात भी तेरी 
जीवन मिले या काल घिरे हो
 बढे इशारे पा कर तेरी 
फिर काहे भरमाए सुख मन 
दुख से आखिर डरता क्यो 
हे शिव जब सब ही तेरा है 

तूने रचा हर एक बनाया
 गोरा काला रूप करूप
 काटें पुष्प कमल और कीचड़ 
सागर लहरे छाया और धूप
 फिर काहे करे एक प्रेम 
दूजे से घ्रिणा मन करता क्यों
हे शिव जब सब ही तेरा है

©RAJ की कलम से
  #Maha_shivratri  #shivratri  #shivalaya #shivstatus #ShivBhakti #ShivGyan #Trending #reelitfeelit 
#rajkikalamse