*" आत्मविश्वास का दिया.... "* पत्थर की तरह अडिग रहना, फूलो की तरह कोमल रहना। जिन्दगी को जीना है हर दिशा में, बाधाओं से लड़ने का जज़्बा रखना। मुश्किलों के दौर आते रहेंगे, विपदाओ से घिरते हुए रहेंगे। कठिन पलो में भी ए इन्सान, मुस्कुराहट का दामन पकड़े रखना। कोई किसी के काम आए कोई किसी को अपना जाए, दिन हो या हो रात हृदय में, ऐसे सपने सदा सजाए रखना।। बुरे से बुरा मिल जाए जब, परेशान हैरान कर जाए तब। अपने आत्मविश्वास के दिए से, ज्योत हर जिगर में जलाए रखना। ये जीवन-दर्शन एक अविराम है, बदलता हर पल एक नकाब है। वक्त के हाथो कठपुतली है सभी, जैसा नचाए तुम नाचते रहना।। ©बेजुबान शायर shivkumar हिंदी कविता कविता कोश कविता कविताएं हिंदी कविता *"#आत्मविश्वास का दिया...."* #पत्थर की तरह अडिग रहना, #फूलों की तरह कोमल रहना। #जिन्दगी को जीना है हर दिशा में,