Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी ख़ामोश रहूं मैं,कभी कुछ तुम कहो ना कभी कोई शब्


कभी ख़ामोश रहूं मैं,कभी कुछ तुम कहो ना
कभी कोई शब्द मैं लिखूं , कभी अर्थ तुम बनो ना

है बेचैन मेरा दिल,करार तुम बनो ना
ढूंढ़ता हूं मैं तुम्हें,मुझमें तुम रहो ना

दुनिया तो वही है,रास्ते अलग-अलग हैं
संग मेरे न चल सको तो,मेरी मँज़िल तुम बनो ना

बड़ी लंबी गुफ़्तगू है ,वक्त बहुत कम है
एक ज़िदगी काफ़ी नहीं है,हर जनम में तुम मिलो ना

कभी घाव पे नमक है,कुछ इश्क में मिले सबक हैं
दर्द बेशुमार बढ़ रहा है,कोई दवा तुम बनो ना

जब तुम साथ मेरे चलोगी,तब ये दुनिया कुछ कहेगी
है मेरी बस यही तमन्ना,तुम मेरे ही रहो ना...

Abhishek Trehan
 #shabd #arth #lovepoetry #hindipoetry #hindishayari #yqdidi #lovestory #mylove

कभी ख़ामोश रहूं मैं,कभी कुछ तुम कहो ना
कभी कोई शब्द मैं लिखूं , कभी अर्थ तुम बनो ना

है बेचैन मेरा दिल,करार तुम बनो ना
ढूंढ़ता हूं मैं तुम्हें,मुझमें तुम रहो ना

दुनिया तो वही है,रास्ते अलग-अलग हैं
संग मेरे न चल सको तो,मेरी मँज़िल तुम बनो ना

बड़ी लंबी गुफ़्तगू है ,वक्त बहुत कम है
एक ज़िदगी काफ़ी नहीं है,हर जनम में तुम मिलो ना

कभी घाव पे नमक है,कुछ इश्क में मिले सबक हैं
दर्द बेशुमार बढ़ रहा है,कोई दवा तुम बनो ना

जब तुम साथ मेरे चलोगी,तब ये दुनिया कुछ कहेगी
है मेरी बस यही तमन्ना,तुम मेरे ही रहो ना...

Abhishek Trehan
 #shabd #arth #lovepoetry #hindipoetry #hindishayari #yqdidi #lovestory #mylove