Nojoto: Largest Storytelling Platform

४.सबके दिल से यह आवाज निकले हमारा बाप आ गया है, मे

४.सबके दिल से यह आवाज निकले हमारा बाप आ गया है, मेरा बाप है।

५.ब्रह्माकुमारियों का बाप नहीं, मेरा बाप है। जब सभी के दिलों से आवाज निकले कि मेरा बाप है, तब ही यह आवाज चारों ओर नगाड़े के माफिक गूँजेगा। 

६.जो भी सांइस के साधन हैं, उन साधनों में यह नगाड़ा बजता रहेगा - मेरा बाप आ गया। अभी जो भी कर रहे हो, बहुत अच्छा किया है और कर रहे हो।

७.अभी जो भी कर रहे हो, बहुत अच्छा किया है और कर रहे हो। लेकिन अभी सबका इकट्ठा नगाड़ा बजना है। जहाँ भी सुनेंगे, एक ही आवाज सुनेंगे। आने वाले आ गये - इसको कहा जाता है बाप की स्पष्ट प्रत्यक्षता।

©Shishir Rane
  #परमपिता_ब्रम्हा_के_प्रति_अव्यक्त
#महावाक्क#