Nojoto: Largest Storytelling Platform

जलियांवाला बाग़ १३ अप्रैल १९१९ रौलेट एक्ट काला का

जलियांवाला बाग़
१३ अप्रैल १९१९ 
रौलेट एक्ट काला कानून
 वैशाखी पर्व खुशी का 
लगा था मेला अमृतसर में

लोगों में खुशी थी लेकिन ,सत्यपाल और किचलू जी गिरफ्तार थे जलियांवाला बाग में सभा, सुनकर मासूम भी शामिल थे।

अंग्रेजों के षड़यंत्र का ,कुछ भी नहीं भान था 
सभा निदोष निहत्थों की ,जनरल डायर को ज्ञान था।

दुष्ट डायर की सेना ने ,बाग को घेर लिया था
भारत माँ के बेटों को ,अंग्रेजों ने शहीद किया था।

एक निकास द्वार बाग में ,अंग्रेजों की गोली थी 
देशभक्त थे वे लोग ,बंदे मातरम् बोली थी।

जान बचाने को भागे, कुआँ शवों से सीझा था 
दुष्ट हृदय अंग्रेज उनका , सीना न पसीजा था।

सौ साल बाद हवा मै, लेते हैं हम खुली श्वांस
 श्रेय उन शहीदों का भी है, हुए शहीद, हम हैं आजाद ।

- सुमित खमार Jallianwala Bagh
जलियांवाला बाग़
१३ अप्रैल १९१९ 
रौलेट एक्ट काला कानून
 वैशाखी पर्व खुशी का 
लगा था मेला अमृतसर में

लोगों में खुशी थी लेकिन ,सत्यपाल और किचलू जी गिरफ्तार थे जलियांवाला बाग में सभा, सुनकर मासूम भी शामिल थे।

अंग्रेजों के षड़यंत्र का ,कुछ भी नहीं भान था 
सभा निदोष निहत्थों की ,जनरल डायर को ज्ञान था।

दुष्ट डायर की सेना ने ,बाग को घेर लिया था
भारत माँ के बेटों को ,अंग्रेजों ने शहीद किया था।

एक निकास द्वार बाग में ,अंग्रेजों की गोली थी 
देशभक्त थे वे लोग ,बंदे मातरम् बोली थी।

जान बचाने को भागे, कुआँ शवों से सीझा था 
दुष्ट हृदय अंग्रेज उनका , सीना न पसीजा था।

सौ साल बाद हवा मै, लेते हैं हम खुली श्वांस
 श्रेय उन शहीदों का भी है, हुए शहीद, हम हैं आजाद ।

- सुमित खमार Jallianwala Bagh
khamarsumit5606

SUMiT KHAMAR

New Creator