पूरी दुनिया व्य्स्तता में चूर हो गया है, और पैसो की चाह में घरो को मकान बनाने में मजबूर हो गया है, घर परिवारो से बनता है वर्ना बस ईंट से बना खोखला डब्बा है वो। आजकल लोग घर नहीं मकान बना रहे है जहाँ देखने और रहने को सबकुछ है मगर जीने की वजह वो अपनापन नहीं है। माना पैसा जरुरी है, मगर माता पिता के बिना घर और सही मायने में कहा जाना वाला घर के बिना हम अधूरे हैं। मकानों के इस जंगल में इंसान क्यों भटक रहा है। आख़िर उसका घर कहाँ गुम हो गया है? #घरगुमहै #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi