Nojoto: Largest Storytelling Platform

" गजब का लगता हैं " तुम्हारा यूँ बातों-बातों में

" गजब का लगता हैं " 

तुम्हारा यूँ बातों-बातों में मुस्कुराना ,
यूँ नज़रे चुराकर नज़र मिलाना,
गजब का लगता है ! 

तुम्हारा मुझे यूँ तुम कहकर, फटाक से आप पर आ जाना,
तुम्हारा यूँ भीड़ में भी मुझे ही तलाशना,
गजब का लगता हैं ! 

तुम्हारा यूँ आहिस्ते-आहिस्ते करीब आ जाना,
तुम्हारा यूँ अनजान से होकर भी अपना बना लेना,
गजब का लगता है ! 

तुम्हारा यूँ अनकही बातों को भी समझ जाना, 
तुम्हारा यूँ बातों-बातों में ज़िन्दगी का ज़िक्र करना,
तुम्हारा यूँ वक़्त-वक़्त पर मेरे लिये फ़िक्र जताना, 
गजब का लगता है ! 

तुम्हारा यूँ नासमझी का बहाना बनाकर समझदारी दिखाना,
तुम्हारा यूँ चश्मे के अंदर से  चुपके चुपके निहारना, 
तुम्हारा यूँ कुछ बातों का दबे पाँव और कुछ का ऊँची आवाज़ में इजहार करना, 
गजब का लगता है ! 

गहरी गहरी बातों को तुम्हारा यूँ हल्के में कह देना,
फिर कभी कभी तुम्हारा यूँ शांत मन से मुझे सुन लेना,
टेंशन भरी बातों का मस्त होकर हल निकाल लेना,
कभी कभार मुझे परेशान कर फिर तुम्हारा यूँ मना लेना, 
गजब का लगता है ! 

मेरी कुछ बातों पर तुम्हारा यूँ एटीट्यूड दिखाना,
तुम्हारा यूँ स्टाइलिश गॉगल्स लगाना,
तुम्हारा ये यूनिक wrist watches का कलेक्शन,
यूँ मीलो साथ चलना, एक हसीन सफर तय करना, 
तुम पर गजब का फबता है ! 

मन मे जो भी हो तुम्हारा यूँ खुलकर कह देना,
माना कि नहीं आता तुम्हें यूँ गोल गोल बाते घुमाना, सीधे सादे शब्दों में सब कुछ कह देना,
अब ख्वाबों में भी तुम्हारा ही ख्याल आना,
गजब का लगता हैं ! 

घर में मुझे करने वाले काम भी कभी तुम कर जाते हो, जैसे कि कभी मेरे लिए पानी का गिलास ले आते हो,
कभी कभी तो पकौड़िया भी तल देते हो,
मेरी रसोई में तुम्हारा यूँ खुद के बनाये हुए खाने की तारीफ़े करना और करवाना, 
गजब का लगता है ! 

तुम्हारा यूँ कुछ बातों में भरोसा दिलाना,
तुम्हारा यूँ हर बात को बड़े ही आसान लहज़े में कह जाना,
तुम्हारा यूँ सँवर कर आना और फिर ऊपर से इतराना, 
तुम्हारें साथ यूँ हँसते खेलते ज़िन्दगी बिताना,
गजब का लगता है ! 

तुम्हारा यूँ मुस्कुराना गजब का लगता हैं....  

Happy wedding anniversary ❣️

©अर्पिता #anniversary  special
" गजब का लगता हैं " 

तुम्हारा यूँ बातों-बातों में मुस्कुराना ,
यूँ नज़रे चुराकर नज़र मिलाना,
गजब का लगता है ! 

तुम्हारा मुझे यूँ तुम कहकर, फटाक से आप पर आ जाना,
तुम्हारा यूँ भीड़ में भी मुझे ही तलाशना,
गजब का लगता हैं ! 

तुम्हारा यूँ आहिस्ते-आहिस्ते करीब आ जाना,
तुम्हारा यूँ अनजान से होकर भी अपना बना लेना,
गजब का लगता है ! 

तुम्हारा यूँ अनकही बातों को भी समझ जाना, 
तुम्हारा यूँ बातों-बातों में ज़िन्दगी का ज़िक्र करना,
तुम्हारा यूँ वक़्त-वक़्त पर मेरे लिये फ़िक्र जताना, 
गजब का लगता है ! 

तुम्हारा यूँ नासमझी का बहाना बनाकर समझदारी दिखाना,
तुम्हारा यूँ चश्मे के अंदर से  चुपके चुपके निहारना, 
तुम्हारा यूँ कुछ बातों का दबे पाँव और कुछ का ऊँची आवाज़ में इजहार करना, 
गजब का लगता है ! 

गहरी गहरी बातों को तुम्हारा यूँ हल्के में कह देना,
फिर कभी कभी तुम्हारा यूँ शांत मन से मुझे सुन लेना,
टेंशन भरी बातों का मस्त होकर हल निकाल लेना,
कभी कभार मुझे परेशान कर फिर तुम्हारा यूँ मना लेना, 
गजब का लगता है ! 

मेरी कुछ बातों पर तुम्हारा यूँ एटीट्यूड दिखाना,
तुम्हारा यूँ स्टाइलिश गॉगल्स लगाना,
तुम्हारा ये यूनिक wrist watches का कलेक्शन,
यूँ मीलो साथ चलना, एक हसीन सफर तय करना, 
तुम पर गजब का फबता है ! 

मन मे जो भी हो तुम्हारा यूँ खुलकर कह देना,
माना कि नहीं आता तुम्हें यूँ गोल गोल बाते घुमाना, सीधे सादे शब्दों में सब कुछ कह देना,
अब ख्वाबों में भी तुम्हारा ही ख्याल आना,
गजब का लगता हैं ! 

घर में मुझे करने वाले काम भी कभी तुम कर जाते हो, जैसे कि कभी मेरे लिए पानी का गिलास ले आते हो,
कभी कभी तो पकौड़िया भी तल देते हो,
मेरी रसोई में तुम्हारा यूँ खुद के बनाये हुए खाने की तारीफ़े करना और करवाना, 
गजब का लगता है ! 

तुम्हारा यूँ कुछ बातों में भरोसा दिलाना,
तुम्हारा यूँ हर बात को बड़े ही आसान लहज़े में कह जाना,
तुम्हारा यूँ सँवर कर आना और फिर ऊपर से इतराना, 
तुम्हारें साथ यूँ हँसते खेलते ज़िन्दगी बिताना,
गजब का लगता है ! 

तुम्हारा यूँ मुस्कुराना गजब का लगता हैं....  

Happy wedding anniversary ❣️

©अर्पिता #anniversary  special