Shree Ram ।।जय श्री राम।। राम तुम उदास ना होना ,कलयुग की चाल हे ये हर युग पर तेरे होने का प्रमाण मांगते,गद्दारो की बात हे ये आज फिर अयोध्या का इतिहास दोहरा डाला अयोध्यवासियो ने एक बार फिर राम तुम्हे भुला डाला विश्वसघातियों ने आज् फिर करनी तुमसे बात पुरानी हे राम ना जाने कितने कष्टों से सिंची तुमने सरयू की कहानी हे फिर आ गये वैरी के तंज मे नगर निवासी रे दुबारा रच डाली रामायण की कहानी ये अब ना केवट कोई नगर मे जो अश्रु से तुझे पखारे ना नगरवासियो मे प्रेम बचा जो तुझे भाव के भोग लगाए मित्र सुग्रीव, निषादराज जैसा कलयुग मे राम तुमने पाये मोदी योगी ने राम तेरा वनवास छुडाये जग ने तेरी दोस्ती को फिर तार तार कर दिया राम तेरी नगरी ने फिर शर्मशार कर दिया राम अपने अश्रुधार तुम फिर भुला दोगे अपने दामन के काँटों को तुम फिर सहला लोगे मै तो कलयुग की "भावना" हु कैसे भूलू मै राम तुम्हे हर बार पीड़ा मे यूं कब तक लिखूं मे राम तुम्हे हर बार पीड़ा मे यूं कब तक लिखूं मे भावना शर्मा ©Bh@Wn@ Sh@Rm@ #shreeram MohiTRocK F44 #शून्य राणा PoonaM म्हस्के #जनकवि शंकर पाल( बुन्देली) #