Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमसे क्या मिला में तुम्हें क्या बताऊं सोच रहा ह

तुमसे क्या मिला में तुम्हें क्या बताऊं 

सोच रहा हूं क्यों न तुमसे थोड़ा दूर हो जाऊं

मिला है क्या मुझे प्यार और दोस्ती में खाए है धोखे 
सोच रहा हूं चुप हो जाऊं

एक दोस्त है जिसे कभी में दिखा ही नही हूं

एक प्यार जो मुझे खोने से भी डरती नही है
में लिखना तो चहता हूं दोनो के लिए कुछ
पर शायद वो मेरी शायरी पढ़ती नही है

अरमान तू ख़ामोश रह क्यों किसी को दर्द में अपना दिखाऊं

तुमसे क्या मिला में तुम्हें क्या बताऊं 
सोच रहा हूं क्यों न तुमसे थोड़ा दूर हो जाऊं
😊👈🅰️रमान
As you know शायर हूं साहब बुरा क्या ही मान्ना 😶‍🌫️

©यंग शायर
  #heartbroken #Young #Shayar #Poet