मै हर ख्वाब लिख दूं उसके नाम, दिन रात और हर एक शाम, मै देखूं उसमे जहां सारा, उससे कभी जीता कभी हारा, उसमे नदी सा निश्छल भाव, मुझे उससे बेहद लगाव, प्रेम करूं मै उससे ज्यादा, कभी कृष्ण तो कभी मैं राधा, लाखो सुख कुर्बान है उस पर, मेरे प्रेम का जैसे वरदान है उस पर ।। ©Devraj singh rathore #devvani #devrajkidevvani #devrajsinghrathore #chaandsifarish