Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनी अपनी क़िस्मत है.. अपनी अपनी किस्मत है कि इंसा

अपनी अपनी क़िस्मत है..

अपनी अपनी किस्मत है कि इंसान क्या करता है और क्या पाता है ।
किसको किसकी चाहत है किसको क्या मिल पाता है।१।

कोई अपने लिए देश का सब लूट लेता है।
और कोई देश के लिए अपनी जवानी तक लुटाता है।२।

कोई पैसा ,रुतबा और नाम अंग्रेजों का चाटुकार बन कमाता है।
तो कोई अपनी बंदूख की एक गोली से ही अपना नाम अमर कर जाता है।३।

अपनी अपनी किस्मत है..
जलियांवाला का बदला लेने के ख़ातिर अभिमान त्याग एक नौकर बन जाता है।
लंदन जा कर वर्षों बाद भी डायर और अंग्रेजों को उनकी औक़ात दिखाता है।४।

जो हिन्दुस्तानियों को स्वाभिमान का एक नया पाठ सिखलाता है।
वो फाँसी पर झूल कर भी आतंकी और एक सनकी कहलाता है ।५।

जो खुदगर्ज़ी में देश के दो टुकड़े करता है और जो दो टुकड़े करवाता है।
ये कैसा दुर्भाग्य है देखो वो देश का बापू और चाचा कहलाता है ।६।

अपनी अपनी किस्मत है..
जो अपने सारे आन्दोलन बीच भवर में छोड़ देता है तुम उसको बापू बापू बुलाते हो।
भगत ,राजगुरु और सुखदेव जैसों को तुम आज तलक भी शहीद का दर्जा नही दे पाते हो ।७।

स्वाधीनता के संग्राम में मैं किसी के बलिदान को कम नही आकता।
मैं सब के बलिदानों को हिमालय से कम नही नापता।८।

विद्रोही मैं किसी के कार्यों का तनिक भी अवरोधी हूँ।
लेकिन शहीदों को जो गाली देगा मैं हर उस शक़्स का विरोधी हूँ।९।
मैं हर उस शक़्स का विरोधी हूँ।। #NojotoQuote अपनी अपनी क़िस्मत है..

अपनी अपनी किस्मत है कि इंसान क्या करता है और क्या पाता है ।
किसको किसकी चाहत है किसको क्या मिल पाता है।१।

कोई अपने लिए देश का सब लूट लेता है।
और कोई देश के लिए अपनी जवानी तक लुटाता है।२।
अपनी अपनी क़िस्मत है..

अपनी अपनी किस्मत है कि इंसान क्या करता है और क्या पाता है ।
किसको किसकी चाहत है किसको क्या मिल पाता है।१।

कोई अपने लिए देश का सब लूट लेता है।
और कोई देश के लिए अपनी जवानी तक लुटाता है।२।

कोई पैसा ,रुतबा और नाम अंग्रेजों का चाटुकार बन कमाता है।
तो कोई अपनी बंदूख की एक गोली से ही अपना नाम अमर कर जाता है।३।

अपनी अपनी किस्मत है..
जलियांवाला का बदला लेने के ख़ातिर अभिमान त्याग एक नौकर बन जाता है।
लंदन जा कर वर्षों बाद भी डायर और अंग्रेजों को उनकी औक़ात दिखाता है।४।

जो हिन्दुस्तानियों को स्वाभिमान का एक नया पाठ सिखलाता है।
वो फाँसी पर झूल कर भी आतंकी और एक सनकी कहलाता है ।५।

जो खुदगर्ज़ी में देश के दो टुकड़े करता है और जो दो टुकड़े करवाता है।
ये कैसा दुर्भाग्य है देखो वो देश का बापू और चाचा कहलाता है ।६।

अपनी अपनी किस्मत है..
जो अपने सारे आन्दोलन बीच भवर में छोड़ देता है तुम उसको बापू बापू बुलाते हो।
भगत ,राजगुरु और सुखदेव जैसों को तुम आज तलक भी शहीद का दर्जा नही दे पाते हो ।७।

स्वाधीनता के संग्राम में मैं किसी के बलिदान को कम नही आकता।
मैं सब के बलिदानों को हिमालय से कम नही नापता।८।

विद्रोही मैं किसी के कार्यों का तनिक भी अवरोधी हूँ।
लेकिन शहीदों को जो गाली देगा मैं हर उस शक़्स का विरोधी हूँ।९।
मैं हर उस शक़्स का विरोधी हूँ।। #NojotoQuote अपनी अपनी क़िस्मत है..

अपनी अपनी किस्मत है कि इंसान क्या करता है और क्या पाता है ।
किसको किसकी चाहत है किसको क्या मिल पाता है।१।

कोई अपने लिए देश का सब लूट लेता है।
और कोई देश के लिए अपनी जवानी तक लुटाता है।२।