Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी मोहब्बत मै जमाने को छोड़ दूगा बनाये है जो रिश्

तेरी मोहब्बत मै जमाने को छोड़ दूगा
बनाये है जो रिश्ते वो सब तोड़ दूंगा 

तुझे देखने को कहा मेरे दिल ने अगर
कसम है मुझे तेरी तरफ मुख मोड़ दूंगा

दुआओँ मै हमेशा हर घड़ी मांगता हूँ 
देख ले मुझे भी मै तुझे बहुत चाहता हुँ

दिल मै रहता है ओर आँखों मै बसता है
तुझे हि मै अपना दोनो जहा मानता हुँ

किया है गुनाह तो मुझे मुआफ कर दे
मेरे साथ भी तु अब जरा इंसाफ कर दे

सबाली हुँ मै तेरा यहा से  कहा जाऊंगा
खुशियाँ जरा  तोड़ी बहुत मेरे नाम कर दे

मिलेगी सजा जो तु मुझसे रूठ जायेगा 
भरोसा है इस दिल मै दिल टूट जायेगा

छोड़ा जो तूने तो फिर किधर मै जाऊंगा 
तेरे शिवा फिर ये चेहरा किसे दिखाऊगा

तेरे लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा
साथ रहेगा हमेशा तो कभी गम नहीं होगा

सासो की रवानगी है तू जहन का जूनून है
साथ रहता तु हर पल मेरे दिल का सुकून है

ये हवाएं ये दरिया ये मौजों की रवानी 
सब अपनी अपनी जुवा मै सुनाते कहानी

मेरा दिल भी तुझपे फ़िदा हो गया है
तेरी मोहब्बत मै अब तबाह हो गया है

मेरी जान अब हो जाएगी तुझपे कुर्बान
मुझे भी बना ले तू अब अपना मेहमान

तेरे हि दीद के लिए मै तड़पता हूँ रहता 
वस्ल हो जाय तुझसे मैभटकता हुँ रहता

देख बंदिशो का पिंजरा तोड तु के आजा 
आजा आजा आजा उवेसी तुझे पुकारे आजा



                        🌹ꜱʜᴀyᴀʀ🌹
             🌹 ᴍᴏʜᴀᴍᴍᴀᴅ ᴜᴠᴇꜱʜ 🌹
                     🌹 ᴍᴀɪɴᴩᴜʀɪ 🌹

©Mohammad Uvesh
  ##sedshayari #harttuching #hartbroken #hartbrokenshayari #mduveshshayar #sedshayari #Dil ki nhi  Khushi. DrAnubhuti 'Anu' Sultan Khanदास्तानें ए मोहब्बत ᴀꜱɪꜰ ʜɪɴᴅᴜꜱᴛᴀɴɪ ᴏꜰꜰɪᴄɪᴀʟ Rahul choudhary