Nojoto: Largest Storytelling Platform

#गम गम की बात ना करो जब गम आता है याद आंखें धुं

#गम 
गम की बात ना करो 
जब गम आता है याद 
आंखें धुंधली हो जाती है 
कुछ नजर नहीं आता 
जिनको नहीं मिला है गम 
उनको क्या कहानी सुनाएं हम
 सुनो दास्तान यह हमारी 
आंखों में नमी है 
जिंदगी में ना कोई कमी है
 गम के सहारे
 गुजर रही है जिंदगी 
कुछ तो दर्द है जिस पर 
मरहम अब तक लगा रहे हैं 
जमाने में ऐसे कई लोग हैं 
जिनकी कहानी हम सुन रहे हैं
गम को सीने में छुपा कर
 गुमनामी में भी हम गुनगुना रहे हैं 
आधे ~अधूरो की है ये दास्तां
 सुनो ना हम सुना रहे हैं

©Pinky Mishra
#गम 
गम की बात ना करो 
जब गम आता है याद 
आंखें धुंधली हो जाती है 
कुछ नजर नहीं आता 
जिनको नहीं मिला है गम 
उनको क्या कहानी सुनाएं हम
 सुनो दास्तान यह हमारी 
आंखों में नमी है 
जिंदगी में ना कोई कमी है
 गम के सहारे
 गुजर रही है जिंदगी 
कुछ तो दर्द है जिस पर 
मरहम अब तक लगा रहे हैं 
जमाने में ऐसे कई लोग हैं 
जिनकी कहानी हम सुन रहे हैं
गम को सीने में छुपा कर
 गुमनामी में भी हम गुनगुना रहे हैं 
आधे ~अधूरो की है ये दास्तां
 सुनो ना हम सुना रहे हैं

©Pinky Mishra
pinkymishra3297

Pinky Mishra

New Creator