Nojoto: Largest Storytelling Platform

जहाँ चाह वहाँ राह, ये हम सभी ने ख़ूब सुना है..! क

 जहाँ चाह वहाँ राह,
ये हम सभी ने ख़ूब सुना है..!

कईयों ने ख़्वाबों को,
हक़ीक़त में बुना है..!

सपनों में आस्था रखो,
परिणाम एक दिन कई गुना है..!

कभी खारा है जीवन,
कभी मिठास की करुणा है..!

तहज़ीब है जहाँ जीव में,
वहाँ व्यक्तित्व की यमुना है..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #sunlight #sapnomeaastha