White **मेरी_lifeline _मेरी मां** 🥰जब भी वो मुझे अपनी नम्र आंखों से निहारती हैं..! ,🥰कहना तो बहुत कुछ चाहती है.. लेकिन कह नहीं पाती है अपने अरमानों का गला घोटकर वो अपने अपने बच्चे को अपना निवाला खिलाती.. हैं..!!🥰 😍जिसे कुछ नहीं आता.. वह अपने बच्चे के लिए.. हर हद पार कर जाती हैं..!!!😘 😊जब चला मैं घर छोड़ कर शहर ..बस एक दिन ओर ,एक दिन ओर मुझे कहकर रोकती है.. मेरे जाने के बाद..अश्रु बहाती है.. मेरा बच्चा जा रहा बोल बोल कर सबको बताती हैं..!!!!😊 ☺️मैं कोई कान्हा तो नहीं.. लेकिन वो मुझे कान्हा बनाती..है ..!!!! मैं उसका प्यारा बेटा.. और वो मेरी मां कहलाती है..!!।।🥰 Alkesh( मां का लाड़ला) ©Alkesh Lodhi #sad_shayari #मेरी_मां #मोटिवेशनल