Nojoto: Largest Storytelling Platform

#forbiddenlove :- जिस प्यार को मैं भुला चुका हूँ आ

#forbiddenlove :- जिस प्यार को मैं भुला चुका हूँ आज तक उसकी याद मेरे दिल तक नहीं आती। आने भी नहीं देता मैं क्योकि अगर उसकी याद मेरे दिल तक आती तो शायद मैं कमजोर पड़ चुका होता। हार चुका होता अपनी जिंदगी। ये लड़ाई इतनी लम्बी है की यदि अपने प्यार को ना भुलाओ अपनी लाइफ से शायद तुम कभी आगे बढ़ पाओ। तुम्हारी अपनी लाइफ है अपनी जिंदगी। किसी के प्यार में पर कर इसे मत बर्बाद होने दो। जो जा चुका उसे भूल जाओ। जो आने वाला कल है उसकी तैयारी करो। अपने सपने पूरे करो। और अपने सपनों को पुरा करने के लिए उन सभी को भुला दो जो तुम्हारे सपनों के बिच आकर इंतरफेयर करते है । देखना एक दिन तुहारी मेहनत रंग लाएगी।  🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #forbiddenlove #Nojoto #Nojoto_Story #nojoto❤ #Nojoto_Love #No_Love #no_love_still_alone #No_love_in_life #No_1trending #No_Attitude