मां मेरी तकदीर में क्या है ,मैं ना कुछ भी जानू जो भी तूं दे देगी मैया ,उसी पर सिर पर धारू इस दुनिया ने मुझको मैया, अपने ढंग से तोला अपनी गलती मानूँ मैया,मैंने भी कड़वा बोला पर तू तो दिल की जाने ,बुरा ना किसी का चांहूं फिर भी किसी के दुख की ,दोषी क्यूँ कहलाऊँ यही सुना था मैंने मैया, अपने कर्म है पाते फिर क्यों दुनिया वाले मैया ,मुझ पर दोष लगाते सच्चियां जोता वाली है तूं, जोत को रोशन कर दे जो जैसा करता है मैया,वैसा उसको फल दे अगर गुनाहगार हूं मैया, जो चाहे सजा तूं देना वरना दोष लगाने वालों से ,मुझको बचा तूं लेना जो भी बुरा करे तूं मैया, उसका भला भी करना इक विनती है तुझसे मैया, मुझ को दूर ना करना ©Anita Mishra #Maa❤ #trending #mnkibaat