Nojoto: Largest Storytelling Platform

#हार जब आंखों में अंधेरा छाए, सपनों की राहें खो ज

#हार

जब आंखों में अंधेरा छाए,
सपनों की राहें खो जाएं,
कदम थम जाएं बेशक तेरे,
पर यार, तु हार मत मान।

सपने बुन, उम्मीद जगा,
आसमान पर चलने का हौसला पा,
जब थकान के बादल घेरें तुझको,
बस एक बार खुद को समझा ।

हाथों में है कलम तेरे,
अपनी किस्मत की कहानी खुद लिख तु,
तरक्की तरस जाए तेरी किस्मत में आने को,
बस ऐसी एक लकीर बना |

मुश्किलें जिंदगी का, एक सच है,
इसे अब स्वीकार कर,
एक ना एक दिन जित जरूर होगी,
बस यार, हार से मत डर।

©My Loquacious World
  #Hope #Haar #Life #Life_experience #myloquaciousworld #Reality #Relatable #nojotohindi #hindi_poetry  कविताएं कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी

#Hope #Haar Life #Life_experience #myloquaciousworld #Reality #Relatable #nojotohindi #hindi_poetry कविताएं कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी #हार

207 Views