Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रार्थना कुछ तो है असर दुआओं मे

                  प्रार्थना
कुछ तो है असर दुआओं में ज़रूर 
जो मुझे गिरने से पहले ही थाम लेता है
मेरे लड़खाते ही मेरा हाथ वो थाम लेता है
ये प्रार्थनाओं का अनुभव मुझे हर पल होता है
जो मुझे सारी चिंताओं से मुक्त करता है
ये प्रार्थना, दुआ आखिर है क्या?
एक विश्वास , एहसास या ईश्वरीय शक्ति का आभाष
प्रार्थनाओं में कुछ तो है ज़रूर ख़ास
ये नहीं है कोई अंधविश्वास
ये आभाष है उस परमसत्ता परमपिता से जुड़ाव का
जो रचियता है संसार का पालनकर्ता है ब्रह्मांड का और
संहारकर्ता है पाप , ताप और शाप का
ये तो है मेरा अनुभव आपकी राय है क्या
- शालिनी कश्यप

©Shalini Kashyap
  #नोजोटोराइटर्स #हिंदी_कविता #प्रार्थना #Youtube #shalinikikalamse#instapoetry#poetryoftheday