Nojoto: Largest Storytelling Platform

में खड़ा रहा हर किसी के लिए मर्द की तरह अपनी दोस्

में खड़ा रहा हर किसी के लिए मर्द की तरह

अपनी दोस्ती और प्यार निभाया मेने फर्ज की तरह

बदला दिल लोगो ने घर की तरह

सब बिकते है बाजारों में सब ने निभाया रिश्ता कर्ज़ की तरह

सब पैरो के नीचे कुचल गए मुझे 

अरमान बिछा रहा फिर भी  फर्श की तरह

याद रखो दूर रह कर ठोकरे ही खाओगे

अब आप वापिस इस दिल में नही आओगे

ए खुदा कर कामयाब मुझे

क्यों हर काम अधूरा हो रहा है

एक शायरी का शोक है मुझे 

शुक्र है तुम्हारी वजह से वो तो पूरा हो रहा है

और ना समझो ने खोदी कब्र बिना जाने हाल मुर्दे का

अरमान ज़िंदा है अभी मरा नहीं वो सो रहा है
😊👈🏻🅰️रमान
As you know शायर हूं साहब बुरा क्या ही मान्ना 😶‍🌫️

©यंग शायर
  #moonnight