Nojoto: Largest Storytelling Platform

*असली वट* इंसान को अपनी करनी विशिष्ट रखनी चाहिए जी

*असली वट*
इंसान को अपनी करनी विशिष्ट रखनी चाहिए जीवन शैली, बोल व्यवहार,वेशभूषा साधारण ही होना चाहिए । स्टाइल आपके कपड़ों से नहीं आपकी करनी से छलकनी चाहिए  । काम ऐसा करो कि दुनियाँ के आइडियल व्यक्तित्व आपको शाबाशी देने को मजबूर हो जायें । आँखों पर गॉगल लगाकर, मँहगी कार में सैर करके , स्टाइलिश फैशनेबल कपड़े पहनने से, लाइसेंस धारी बंदूक रखने से वट नहीं बनता है वट बनता है आपके कृतित्व से कि आप रहें साधारण से गाँव में लेकिन आपके कर्मों की वजह से वो गाँव पूरी दुनियाँ में फेमस हो जाये । आपके सगे संबंधी रिश्तेदार आपका नाम लेते ही गौरवान्वित महसूस करें.. तब समझिए कि आप सही दिशा में गति कर रहे हैं ।
लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत ( 28 मई 2023 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan
  #adventure #इमेज #रुतबा #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित #नोजोटो  Vidushi Sarita Gupta Anshu writer indu singh kanta kumawat pooja sharma