तुम खोल दो जो भी दिल में है तुम्हारे वो तुम हमसे बोल दो हम हैं तुम्हारा हाल-ए-दिल सुनने को बेकरार कुछ अपनी कहो, कुछ तुम हमारी सुनो सिर्फ़ नजरों से, ना करो तुम बातें कभी लफ़्ज़ों का भी, तुम इस्तेमाल करो ♥️ Challenge-702 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।