Nojoto: Largest Storytelling Platform

शिक्षा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण समाचार तथाकथित व

शिक्षा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण समाचार

तथाकथित विद्यालय द्वारा कुटाई एवं पिटाई को, शिक्षा क्षेत्र में होनेवाले सभी महत्वपूर्ण योगदान में से एक, पिटाई पद्धति द्वारा शिक्षा का समर्थन करता है एवं इसकी भूमिका को योगदान के रूप महत्वपूर्ण मानता है।
तथाकथित विद्यालय का पता👇 

पिटाईकुटाई बागड़ बिल्ला इंटरनेशनल स्कूल
चिकोटी काट नगर,
बाल खेंच फिटनेस सेंटर के सामने
कान पकड़ होटल के बाजू में

स्कूल का प्रांगण में विचार विमर्श हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका विषय था 👇

पिटाई या कुटाई पद्धति द्वारा पढ़ाने पर, विद्यार्थी जन पर होनेवाले महत्वपूर्ण असर को जानना, विश्लेषण करना तथा इसके फ़ायदे एवं नुकसान पर प्रकाश डालना।

एक विज्ञापन भी लगा था जिसमें पिटे या कुटे गये विद्यार्थीयों में होनेवाले परिवर्तन का उल्लेख निम्नलिखित था 👇

१) पिटाई से दिमाग़ के अतिरिक्त हिस्से सक्रिय हो जाते है
२) शरीर में होनेवाले आलस्य भाव को तुरंत खत्म करता है
३) शरीर की दबी हुई नस खुल जाती है
४) याद करने की क्षमता बढ़ जाती है
५) शरीर की अनावश्यक चर्बी कम करता है
६) एकाग्रता बढ़ाने में मदद करता है
७) शरीर को हमेशा तरोताजा रखता है
८) होमवर्क समय पर पूर्ण करने में काफ़ी मददगार साबित हुआ है


विद्यार्थियों के परिजनों से निवेदन है कि कृपया इस विषय को ज़्यादा सीरीयस ना ले।
😂😂🤣🤣😅😅😄😄😁😁😃

©अदनासा- #हिंदी #व्यंग्य #शिक्षा #पिटाई #फायदा #नुकसान #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा