इस समंदर पे उस नदी का कर्ज़ सा रहता है..

इस समंदर पे उस नदी का कर्ज़ सा रहता है..                                                 किया है कुछ नुकसान पर फ़ायदा सा रहता है...                                       और कहे तो मिली हे हमे भीं जिल्लते इश्क में...                                                 पर ना जाने क्यूं इन आंखों में उसका नूर सा बना रहता है...!!

©Shoukin Tatwal
  #walkalone #mohabbt #love #shayri #poetry #poem #hindi #urdoo
play