Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम मुझे अपना आखिरी पैगाम ऐसे दोगे मुझे विश्वास नह

तुम मुझे अपना आखिरी पैगाम ऐसे दोगे मुझे विश्वास नहीं होता है 
आखिर कार ये सच ही था तभी तो 
मैं ही पागल था जो बार बार फोन करता ,हर वक़्त फोन बंद आता है 
आखिरकार ये सच था तभी तो 
तूने सारे ज़ज्बात बदल लिये, दोस्ती बदल लिये जो हमसे किये थे 
आखिरकार ये सच था तभी तो 
एक दिन सामने जाके भी बोला, तुमने हाँ की हमने सच मान लिया 
क्या पता था मुझे ये बात थी, समय आया तो फोन बंद कर लिया 
आखिरकार ये सच था तभी तो

©Arvind Kumar 
  #आखिरकार ये सच है तभी तो

#आखिरकार ये सच है तभी तो #शायरी

142 Views