Nojoto: Largest Storytelling Platform

( गहराई ) जब अंदाजा था हमको समन्दर की *गहराई* का फ

( गहराई )
जब अंदाजा था हमको
समन्दर की *गहराई* का
फिर भी ना जाने क्यों हम
उसमें आकर डूब गये

जाना था किनारे पर हमको
फिर भी भंवर में आ गए
जान-बूझकर प्यार किया
मरने पर आमदा हो गये

कर बैठे इश्क समन्दर से
दुनियां को हम भुला बैठे
समन्दर था मौज का दीवाना
हम खुद ही धोखा खा बैठे !!

©Anjali Nigam
  #गहराई