Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलता रहा उम्र भर रस्ता खत्म होते देखा नहीं मैंने म

चलता रहा उम्र भर रस्ता खत्म होते देखा नहीं
मैंने मोहब्बत को मुकम्मल होते देखा नहीं 

वो जो इक चाँद दिखता है मेरी छत से
मेरे सिवा उसको किसी ने देखा नहीं

इक आईना है जिसमें हम दोनो नजर आते हैं
उन आखों के बाहर दुनिया को मैंने देखा नहीं

आदमी हूँ आदमी का लहजा बाखुबी जानता हूँ
जब हो रंज दरमियां तो रिश्तों को बचते देखा नहीं 

फ़िराक़ अब जिंदगी मायने बदलने लगीं है
ये दौर ही नया है इससे पहले देखा नहीं

©Prince_firaaq रस्ता
चलता रहा उम्र भर रस्ता खत्म होते देखा नहीं
मैंने मोहब्बत को मुकम्मल होते देखा नहीं 

वो जो इक चाँद दिखता है मेरी छत से
मेरे सिवा उसको किसी ने देखा नहीं

इक आईना है जिसमें हम दोनो नजर आते हैं
उन आखों के बाहर दुनिया को मैंने देखा नहीं

आदमी हूँ आदमी का लहजा बाखुबी जानता हूँ
जब हो रंज दरमियां तो रिश्तों को बचते देखा नहीं 

फ़िराक़ अब जिंदगी मायने बदलने लगीं है
ये दौर ही नया है इससे पहले देखा नहीं

©Prince_firaaq रस्ता