मै मौन हूं ' अपने अंदर झांकने के लिए, जो जरूरी है ... खुद से खुद को और अच्छा जानने के लिए और एक और नए आत्मविश्वास को पाने के लिए... मै मौन हूं " बहुत से प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए जो मुझे खुद से करने हैं, खुद को पहचानने के लिए अपनी जिंदगी को पहले से बेहतर बनाने के लिए मै मौन हूं, दूसरों को भी उतना ही जानने के लिए ताकि समझ सकू हर एक की फितरत और वक्त पर उन्हें जवाब देने के लिए मै मौन हूं जीवन के उतार चढ़ाव को अपने नजरिये से भी देखने के लिए सबके जीवन पर एक किताब लिखने के लिए हर शख्स को उसकी अहमियत याद दिलाने के लिए... मै मौन हूं, मै मौन हूं.... ©Bhoomi #Barsaat #Silent #Silence #silence_talk #silencelover #thisworld reality life quotes in hindi heart touching life quotes in hindi in life quotes happy life quotes positive life quotes