कई दिनों से मुझे सपनों से रूबरू कराया जा रहा है ये आजकल मुझे किससे मिलाया जा रहा है मैं क्या लिखूं खुद की कहानियों में यहां वक्त बे वक्त मुझे आईना दिखाया जा रहा है सच क्या है और मुझे क्या बताया जा रहा है मैं हारी हूं या जीती, इसकी समझ नहीं मुझे जो भी है अच्छा ही जताया जा रहा है सच है या झूठ सब कुछ फिका सा है क्या है और मुझे क्या दिखाया जा रहा है झूठ भी अब मुझको सच बताया जा रहा है मैं नासमझ हूं और मुझको इतना समझाया जा रहा है पसंद नहीं मुझे कुछ ख्वाबों के पंख,फिर क्यों मुझे बेवजह उड़ाया जा रहा है मैं जो हूं वह बनकर ही मुझे जीने दो,क्यों बेवजह मेरा अस्तित्व मिटाया जा रहा है..... मैं क्या हूं और मुझे क्या बनाया जा रहा है। अल्फाज़........ @nkitajha ©ANKITA k jha #nojotohindi #mywords #my📓my🖋️ #Nojoto #Sabdh #Hindi