आज देश की पहली महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन है उनसे हम सबको यह सीख लेनी चाहिए कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को हमें अपने विवेक से पहचान कर उन्हें हटाने का पूरा प्रयत्न करना चाहिए जिससे उन कुरुतियों से समाज बच सके समाज सेवा ही हमको जीवन का असली आनंद प्रदान करती है और उस समाज को भी सीधा लाभान्वित करती है जिससे वह समाज भी उस समाजसेवी को चिरकाल तक याद रखता है जैसा कि माता सावित्रीबाई फुले ने समाज में व्याप्त महिला अशिक्षा कुरीति को पहचाना और एकला चले की भावना से उन्होंने अपना पूरा जीवन महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलवाने में गुजारा ©Er.Mahesh #समाज सेवा