Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज देश की पहली महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुल

आज देश की पहली महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन है उनसे हम सबको यह सीख लेनी चाहिए कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को हमें अपने विवेक से पहचान कर उन्हें हटाने का पूरा प्रयत्न करना चाहिए जिससे उन कुरुतियों से समाज बच सके समाज सेवा ही हमको जीवन का असली आनंद प्रदान करती है और उस समाज को भी सीधा लाभान्वित  करती है जिससे वह समाज भी उस समाजसेवी को चिरकाल तक याद रखता है जैसा कि माता सावित्रीबाई फुले ने समाज में व्याप्त महिला अशिक्षा कुरीति  को पहचाना और एकला चले की भावना से उन्होंने अपना पूरा जीवन महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलवाने में गुजारा

©Er.Mahesh #समाज सेवा
आज देश की पहली महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन है उनसे हम सबको यह सीख लेनी चाहिए कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को हमें अपने विवेक से पहचान कर उन्हें हटाने का पूरा प्रयत्न करना चाहिए जिससे उन कुरुतियों से समाज बच सके समाज सेवा ही हमको जीवन का असली आनंद प्रदान करती है और उस समाज को भी सीधा लाभान्वित  करती है जिससे वह समाज भी उस समाजसेवी को चिरकाल तक याद रखता है जैसा कि माता सावित्रीबाई फुले ने समाज में व्याप्त महिला अशिक्षा कुरीति  को पहचाना और एकला चले की भावना से उन्होंने अपना पूरा जीवन महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलवाने में गुजारा

©Er.Mahesh #समाज सेवा
ermahesh7299

Er.Mahesh

Bronze Star
New Creator