Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़े मजे की बात है कि पवित्र भगवान का मंदिर, अपवित्

बड़े मजे की बात है कि पवित्र भगवान का
मंदिर, अपवित्र आदमी के घुसने से अपवित्र
हो जाता है! होना तो उलटा चाहिए था कि
अपवित्र आदमी पवित्र मंदिर में पहुंच जाए तो
पवित्र हो जाए। लेकिन होता यह है कि खुद
भगवान ही अपवित्र हो जाते हैं। यह अपवित्र
आदमी बहुत मजबूत है, भगवान बहुत
कमजोर और कोई बल नहीं मालूम होता
उनमें एक अपवित्र आदमी चला गया और
भगवान अपवित्र हो गए, मंदिर ही अपवित्र
हो गया! ऐसे कमजोर मंदिरों से धर्म कैसे
आ सकेगा? ऐसे मंदिर चाहिए, जहां अपवित्र
घुसे और पवित्र होकर वापस लौट आए।
'उसको ही हम मंदिर कह सकते हैं।

©KhaultiSyahi
  #TechnologyDay #Bhagwan #God #temple #mandir #thoughts #dirty #khaultisyahi #think #praytoparmatma