कामयाबी के शिखर को छू ले तू पर जमीं पे अपने पांव टिकाए रखना। पूरी दुनियां में परचम लहरा लो भले पर संस्कारों पर पकड़ बनाए रखना। आधुनिकता को अपनाओ तुम भले पर परंपराओं का दामन थामे रखना। छोड़ देगी ये आसमान भी साथ किसी दिन इसीलिए अपनी मिट्टी से लगाव बनाए रखना अपनी मिट्टी से लगाव बनाए रखना।। ©Pinki Singh #SunSet #life #vinamrata #Nojoto #poem #shayeri #poetry #विचार