Nojoto: Largest Storytelling Platform

करोगी मोहब्बत " "तो ये घर भी छोड़ना ह

करोगी मोहब्बत "
             "तो ये घर भी छोड़ना होगा"
            "हमारे साथ तुम्हे ये शहर भी छोड़ना होगा"
          "टूट जाएगा घर वालों से रिश्ता 
      मां के हाथो से निवाले का रिश्ता 
अजान शहर मै ये बुखार भी मर जायेगा 
                प्यार का
भूख लगेगी तो प्यार भी मर जायेगा
बुलांगे घर वाले तो अपने घर लौट जाएगी 
हमे ठुकरा के अपने शहर  लौट जाओगी 
हम पर आएगा तुझे भगाने का इल्जाम 
लड़की पर नहीं आता भगाने का इल्जाम
फस जायेंगे जमाने के चक्कर में
जवानी भी कट जाएगी थाने के चक्कर मै
फिर तू अपने बयान पलट जाएगी 
मेरी जिंदगी जेल मै सड़ जायेगी
उम्र गुजरे ऐसी नोबत ही न आए
हम चाहते ही नहीं मोहब्बत हो जाए

©Devendra
  #करोगी मोहब्बत तो यह शहर भी छोड़ना होगा#
devendra9748

Devendra00

New Creator

#करोगी मोहब्बत तो यह शहर भी छोड़ना होगा# #ज़िन्दगी

171 Views