Nojoto: Largest Storytelling Platform

यह राष्ट्रभक्ति की परिभाषा, यह ही राष्ट्रभक्ति की

यह राष्ट्रभक्ति की परिभाषा,
यह ही राष्ट्रभक्ति की धारा है, 
ना मेरा है और ना तेरा है,
यह राष्ट्र सिर्फ़ हमारा है ।

यही हमारा राष्ट्रप्रेम,
और यही हमारी माया है,
जब भी आई राष्ट्र पे आपदा,
सबने साथ निभाया है ।

क्या हिन्दू और क्या मुस्लिम,
सबको इस राष्ट्र ने अपनाया है,
आज़ादी की लड़ाई में,
सबने खून बहाया है ।

ना जाने कितनी माताओं ने,
अपने सपूतों को खोया है,
यह राष्ट्रप्रेम का बीज दिलों में,
बरसों से पिरोया है ।

भारत माता की रक्षा में,
हम सभी मर मिटेंगे,
चाहें कटे सिर हमारे
फ़िर भी पीछे नहीं हटेंगे ।

ये राष्ट्रभक्ति की ज्वाला को, 
हम ना कभी बुझने देंगे,
चाहें आयें कितने व्यवधान,
राष्ट्रध्वज ना झुकने देंगे ।

यह तिरंगा ही हमारी,
आन बान और शान का प्रतीक है,
यही हमारी राष्ट्रभक्ति,
और यही हमारा अतीत है ।

@pal_do_pal_ka_sayar

©Akash Dwivedi #Letter_To_Republic_India
यह राष्ट्रभक्ति की परिभाषा,
यह ही राष्ट्रभक्ति की धारा है, 
ना मेरा है और ना तेरा है,
यह राष्ट्र सिर्फ़ हमारा है ।

यही हमारा राष्ट्रप्रेम,
और यही हमारी माया है,
जब भी आई राष्ट्र पे आपदा,
सबने साथ निभाया है ।

क्या हिन्दू और क्या मुस्लिम,
सबको इस राष्ट्र ने अपनाया है,
आज़ादी की लड़ाई में,
सबने खून बहाया है ।

ना जाने कितनी माताओं ने,
अपने सपूतों को खोया है,
यह राष्ट्रप्रेम का बीज दिलों में,
बरसों से पिरोया है ।

भारत माता की रक्षा में,
हम सभी मर मिटेंगे,
चाहें कटे सिर हमारे
फ़िर भी पीछे नहीं हटेंगे ।

ये राष्ट्रभक्ति की ज्वाला को, 
हम ना कभी बुझने देंगे,
चाहें आयें कितने व्यवधान,
राष्ट्रध्वज ना झुकने देंगे ।

यह तिरंगा ही हमारी,
आन बान और शान का प्रतीक है,
यही हमारी राष्ट्रभक्ति,
और यही हमारा अतीत है ।

@pal_do_pal_ka_sayar

©Akash Dwivedi #Letter_To_Republic_India