यह राष्ट्रभक्ति की परिभाषा, यह ही राष्ट्रभक्ति की धारा है, ना मेरा है और ना तेरा है, यह राष्ट्र सिर्फ़ हमारा है । यही हमारा राष्ट्रप्रेम, और यही हमारी माया है, जब भी आई राष्ट्र पे आपदा, सबने साथ निभाया है । क्या हिन्दू और क्या मुस्लिम, सबको इस राष्ट्र ने अपनाया है, आज़ादी की लड़ाई में, सबने खून बहाया है । ना जाने कितनी माताओं ने, अपने सपूतों को खोया है, यह राष्ट्रप्रेम का बीज दिलों में, बरसों से पिरोया है । भारत माता की रक्षा में, हम सभी मर मिटेंगे, चाहें कटे सिर हमारे फ़िर भी पीछे नहीं हटेंगे । ये राष्ट्रभक्ति की ज्वाला को, हम ना कभी बुझने देंगे, चाहें आयें कितने व्यवधान, राष्ट्रध्वज ना झुकने देंगे । यह तिरंगा ही हमारी, आन बान और शान का प्रतीक है, यही हमारी राष्ट्रभक्ति, और यही हमारा अतीत है । @pal_do_pal_ka_sayar ©Akash Dwivedi #Letter_To_Republic_India