Nojoto: Largest Storytelling Platform

शहर में एक आशियाने की ख्वाइश ने, गाँव की पुस्तेनी

शहर में एक आशियाने की ख्वाइश ने,
गाँव की पुस्तेनी सारी जमीं बेच दी
इस नौकरी और बहुत सी बेमानी ने,
माँ -बाबू जी से झूठ बोलने की सीख दे दी
शहर की भाग दौड़ में बहुत खुश हैं हम,
इसी भ्रम में, माँ -बाबू जी से  बात करनी ही छोड़ दी

©Rajiv Kumar Pandey
  #व्यथा