Nojoto: Largest Storytelling Platform

" शब्दों का अनोखा संसार - किताब " शब्दों का अनोखा

" शब्दों का अनोखा संसार - किताब "

शब्दों का अनोखा संसार 
निहित है जिसमें वो है किताब,
शब्दों के खेल को समाहित
करती है एक किताब,
कुछ सुलझे, कुछ उलझे हुए
अक्षरों का ये मेल है किताब।
दिमाग से उपजे ये शब्द
तो लेख बन जाते हैं,
दिल से निकले मन के भाव
तो कविता बन जाते हैं,
तीखे हो तेवर किसी के
तो कटाक्ष बन जाते हैं,
मन हो गर प्रफुल्लित
तो हास्य-व्यंग्य बन जाते हैं,
शब्दों की इस सुगठित माला से
जीवन जीना सिखाती है किताब,
कभी कवि की कल्पना को
साकार करती है किताब,
चाहे खुशी हो या हो चाहे ग़म
इसका अहसास कराती है किताब,
सात सुरों की सरगम गर मिल जाए
तो मधुर संगीत बन जाती है किताब।

©Sonal Panwar
  #kitaab #पुस्तकदिवस #Book  #hindi_poetry #Hindi #hindi_shayari #hindi_quotes #Nojoto