Nojoto: Largest Storytelling Platform

बज़्म में कौन सी हक़ीक़त ये मनहूस ग़ज़ल सी सुना गई

बज़्म में कौन सी हक़ीक़त ये मनहूस ग़ज़ल सी सुना गई? 
आख़िर कौन सा हादसा बेफिक्री को संजीदगी बना गई? 
शब भर तन्हाई के आग़ोश में ख़ामोशी चीख़ती रहती है, 
आंखों को सींचने वाली मेरी ख़्वाबों की गठरी कहाँ गई?

©Shubhro K
  #yedooriyan #Poetry  #17Aug2022 Pushpvritiya  divya