Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो ना मीत नहीं पता था तू इतना जरुरी हो जाएगा .

सुनो ना मीत 

नहीं पता था तू इतना जरुरी हो जाएगा ..
खुद को भले भूल जाउं, पर सबसे पहले तेरा ख्याल आएगा...
सांसो से ज्यादा मेरे लिए तू जरूरी हो जाएगा....
धमनियो में रक्त की जगह तू प्रवाहित होने लग जाएगा..

तेरे चेहरे की मुस्कान मेरा सुकून बन जाएगा ...
नींद मे भी तेरा ख्याल मेरे होंठो पे मुस्कान ले आएगा..
सुबह आँखें खुलते ही सबसे पहले तेरा ख्याल आएगा ..

तेरे ख्याल से मेरा दिन शुरू होकर तेरे ही ख्याल पे ढल जाएगा..
मेरी हर प्रार्थना हर अरदास मे तेरा साथ उम्रभर का हो,,, यही मन में आएगा..

भीड़ में भी एक तेरा ख्याल मुझे सबसे बेखबर कर.. 
जाएगा और अकेलेपन में तेरा अहसास मुझे हर गम भुला जाएगा ...

तेरे बिना मेरी जिंदगी के एक पल की भी कल्पना करते ही मेरी आँखों में पानी आएगा...
सच में, कहाँ सोचा था तू मेरा हमदम, मेरा सबकुछ बन जाएगा 🥰

तमन्ना

©पूर्वार्थ
  #मीत