आमतौर पर सर्दियों के दिनों में मिलने वाली सब्जी पत्तागोभी के कई औषधीय महत्व है। पत्तागोभी प्रतिदिन कच्चा खाया जाए तो पुराने से पुराना कब्ज दूर हो जाता है। साथ ही अनिद्रा, पथरी और मूत्र की रूकावट जैसी व्याधियों में भी यह लाभप्रद होती है। यह शरीर में रक्त की मात्रा को भी बढ़ाती है... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #जागृति