आज हम प्रकृति से दूर होते जा रहे है। कल को प्रकृति ही हमें अपने से दूर कर देगी । आज हम अपने स्वार्थ के लिए जंगलों ,पेड़ पौधों,और वन्य जीवन को खत्म कर रहे है। कल हमें ना पीने को पानी,ना खाने को अन्न होगा,ना शुद्ध हवा मिलेगी। और हम घूंट घूंट कर मरेंगे। ये एक शाश्वत सत्य है,अगर हमने प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट करना बंद नहीं किया,तो हमारी नस्ले भी बर्बाद हो जाएगी। इसलिए प्रकृति को बचाए और अपने वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित करें, नहीं तो बहुत देर हो जाएगी और हम केवल हाथ मलते रह जाएंगे। धन्यवाद मित्रों। एक भारतीय नागरिक।🙏 शरद मिश्रा..✒️🕊️ #lovenature#विचार#कविता#शायरी#कला#संगीत#कहानी#savenature#savefuture#mythoughts