Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस दुनिया में लगभग 4200 सक्रिय धर्म है इतने धर्मों

इस दुनिया में लगभग 4200 सक्रिय धर्म है इतने धर्मों के होने के बावजूद भी हम एक नहीं है हमारे बीच भेदभाव है आजकल मैं ये देखता हूँ कि एक धर्म को मानने वाला व्यक्ति दूसरे धर्म के ईश्वर को अपना मानने मे हिचकिचाता है ,असहज महसूस करता है और ऐसा इसलिए भी है क्योकि हमने अपने चारो तरफ एक दीवार बना रखी है। हम खुद एक नही होना चाहते मैने हर धर्म के व्यक्ति को उसके अपने धर्म के लोगो के लिए दुआएं करते देखा है न कि सारे धर्मो के व्यक्तियो के लिए लेकिन ऐसा नही कि सब ऐसे ही है कुछ लोग है जो ऐसा नहीं करते लेकिन ऐसे लोग कम है ,तो इस तरह तो ये धर्म भेद पैदा करते है जबकि धर्म का अर्थ ही यही है जो सारे भेदों को खत्म कर दे, जो सबको जोड़ दे, तो ये कौन से धर्म हैं । भेद राजनीति का हिस्सा है धर्म का नहीं ।

©Himanchal Gupta #we_are_one
इस दुनिया में लगभग 4200 सक्रिय धर्म है इतने धर्मों के होने के बावजूद भी हम एक नहीं है हमारे बीच भेदभाव है आजकल मैं ये देखता हूँ कि एक धर्म को मानने वाला व्यक्ति दूसरे धर्म के ईश्वर को अपना मानने मे हिचकिचाता है ,असहज महसूस करता है और ऐसा इसलिए भी है क्योकि हमने अपने चारो तरफ एक दीवार बना रखी है। हम खुद एक नही होना चाहते मैने हर धर्म के व्यक्ति को उसके अपने धर्म के लोगो के लिए दुआएं करते देखा है न कि सारे धर्मो के व्यक्तियो के लिए लेकिन ऐसा नही कि सब ऐसे ही है कुछ लोग है जो ऐसा नहीं करते लेकिन ऐसे लोग कम है ,तो इस तरह तो ये धर्म भेद पैदा करते है जबकि धर्म का अर्थ ही यही है जो सारे भेदों को खत्म कर दे, जो सबको जोड़ दे, तो ये कौन से धर्म हैं । भेद राजनीति का हिस्सा है धर्म का नहीं ।

©Himanchal Gupta #we_are_one