White 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 💗 हुस्न का ख्याल , हुस्न का कमाल 💗 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 तेरे हर सवाल का जवाब हूँ मैं किसी की मोहब्बत का हसीन ख्वाब हूँ मैं बड़ा इतराती हो अपनी जवानी पर मेरे सनम बड़ा शरमाती हो हमको देख कर मेरे सनम तू हुस्न का शबाब हैं , पल भर में नशा देने वाली शराब हूँ मैं पाना चाहते फ़िर पा लेते तुझे भरी महफ़िल में मेरे हमदम पर क्या करूँ किस्मत के मामले में थोड़ा ख़राब हूँ मैं जिस्म तेरा लहरती हुई नदी हो जैसे अदा तेरी महकती हुई तितली हो जैसे यह तेरा गोरा रंग भी एक दिन ढल जाएगा तेरा बदन भी किसी परवाने के सामने जल जाएगा ज़रा संभल कर पैर रखना मोहब्बत की दुनिया में अगर तू ख़ुदा का रुबाब हैं हर सुबह की अज़ान का आदाब हूँ मैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji ♥️♥️ मोहब्बत का सवाल ♥️♥️ ♥️♥️ मोहब्बत का ख्याल ♥️♥️ #Sad_Status #Sethiji #10Sept #Trending