Nojoto: Largest Storytelling Platform

हौसलों के कंधे झुके हुए थे झुकाने वाले पीछे ही खड़

हौसलों के कंधे झुके हुए थे
झुकाने वाले पीछे ही खड़े थे
कुछ करने के विचार में हजारों सवाल खड़े थे
हर कदम पर कांटे बिछे थे
मेरे पंखों को उड़ने से पहले काटने के लिए जमाना खड़ा था
हौसलों के कंधे झुके हुए थे
झुकाने वाले पीछे ही खड़े थे
मरहम का बहाना बना कर वो घावों को कुरेदते जा रहे थे
आगे बढ़ने का कहने वाले ही कदमो को आगे बढ़ने से रोक रहे थे
हौसलों के कंधे झुके हुए थे
झुकाने वाले पीछे ही खड़े थे

©manisha rundla
  #hoslokiudan #manisharundla✍️

#hoslokiudan manisharundla✍️ #ज़िन्दगी

88 Views