Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे दादा बारु राम एक मानस जो सीधा-सादा जुबान का प

मेरे दादा बारु राम
एक मानस जो सीधा-सादा
जुबान का पक्का कड़ा इरादा
 पूरा करता किया जो वादा 
वो था मेरा सगला दादा।

सर पर खंडवा हल्की मूंछे 
धोती कुर्ता ऊंचे ऊंचे
कद-काठी का थोड़ा नाटा
घात गठीला जोर का ठाडा।

1 साल का हुआ था जब
बचपन में ही बाप मर गया
जीवन संघर्ष मैं बीतेगा 
इसकी वो शुरुआत कर गया

©Vijay Vidrohi
  #मेरा_दादा