Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी जिंदगी जी करके देखो कभी कोई ख़ुशी पी करके देखो

कभी जिंदगी जी करके देखो
कभी कोई ख़ुशी पी करके देखो
बदल जाएगा जीने का नज़रिया
कभी ख़ुद से भी दोस्ती करके देखो

मिलेंगे कांटे भी राहों में लेकिन
कभी मुश्किलों में भी ख़ुशी चुनके देखो
रोते हुओं को हंसाना भी एक हुनर है
कभी किसी चेहरे की ख़ुशी बनके देखो

रूह से निकलकर  जो पहुंचे ख़ुदा तक
कभी इबादत की वो बंदगी बनके देखो
जीते हैं जिंदगी में अपने ही लिए सब
कभी दूसरों के लिए ज़िदगी बनके देखो...
© abhishek trehan





 #ख़ुशी #तेरेलिए #ज़िन्दगी #देखो #yqdidi #manawoawaratha #yqaestheticthoughts #yqrestzone
कभी जिंदगी जी करके देखो
कभी कोई ख़ुशी पी करके देखो
बदल जाएगा जीने का नज़रिया
कभी ख़ुद से भी दोस्ती करके देखो

मिलेंगे कांटे भी राहों में लेकिन
कभी मुश्किलों में भी ख़ुशी चुनके देखो
रोते हुओं को हंसाना भी एक हुनर है
कभी किसी चेहरे की ख़ुशी बनके देखो

रूह से निकलकर  जो पहुंचे ख़ुदा तक
कभी इबादत की वो बंदगी बनके देखो
जीते हैं जिंदगी में अपने ही लिए सब
कभी दूसरों के लिए ज़िदगी बनके देखो...
© abhishek trehan





 #ख़ुशी #तेरेलिए #ज़िन्दगी #देखो #yqdidi #manawoawaratha #yqaestheticthoughts #yqrestzone