कभी जिंदगी जी करके देखो कभी कोई ख़ुशी पी करके देखो बदल जाएगा जीने का नज़रिया कभी ख़ुद से भी दोस्ती करके देखो मिलेंगे कांटे भी राहों में लेकिन कभी मुश्किलों में भी ख़ुशी चुनके देखो रोते हुओं को हंसाना भी एक हुनर है कभी किसी चेहरे की ख़ुशी बनके देखो रूह से निकलकर जो पहुंचे ख़ुदा तक कभी इबादत की वो बंदगी बनके देखो जीते हैं जिंदगी में अपने ही लिए सब कभी दूसरों के लिए ज़िदगी बनके देखो... © abhishek trehan #ख़ुशी #तेरेलिए #ज़िन्दगी #देखो #yqdidi #manawoawaratha #yqaestheticthoughts #yqrestzone